पंजाब के थाने में धमाके करने वाले गिरफ्तार, खतरनाक हथियार बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:01 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के थाने में धमाका करने वाले अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। उक्त जानकारी पंजाब के डी. जी. पी. गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर दी है। 

PunjabKesari

डी.जी. पी. ने कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसे विदेशों से कंट्रोलरों द्वारा चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में गुरजीत सिंह निवासी डांडे अमृतसर ग्रामीण और बलजीत सिंह निवासी छापा तरनतारन को गिरफ्तार किया गया है। 

amritsar police achieves success man who attacked police station arrested

गिरफ्तार आरोपियों ने 17 दिसंबर 2024 को इस्लामाबाद के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था। डी.जी.पी. ने बताया कि अब तक 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 01 हैंड ग्रेनेड और 02 पिस्तौल बरामद की गई हैं। इस मामले में पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News