दो दोस्तों की किस्मत ने मारी पलटी, बने लखपति, अगर आप भी बनना चाहते हैं तो...
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:37 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल) : फाजिल्का के दो दोस्तों की किस्मत ने पलटी मारी और उन्होंने लॉटरी का इनाम जीत लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दोस्तों मंगा सिंह और डिंपल ने मेहरियान बाजार स्थित रूप चंद लॉटरी शॉप से लॉटरी टिकट खरीदा था। बैसाखी बंपर लॉटरी ने दोनों की किस्मत बदल दी है। उन्होंने जो टिकट खरीदा है उस पर उन्हें 20 लाख रुपये का इनाम मिला है। संयुक्त रूप से खरीदी गई टिकट ने उनके जीवन में खुशियाँ ला दी हैं। वे पिछले दो-तीन सालों से लगातार लॉटरी टिकट खरीद रहे थे, लेकिन अभी तक उन्हें कोई इनाम नहीं मिला। कुछ समय पहले उन्होंने तय किया था कि वे एक साथ टिकट खरीदेंगे और इस बार किस्मत उनके पक्ष में थी। यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
20 एफजेडएलएच 03 एन - फाजिल्का में रूप चंद लॉटरी में टिकट दिखाते दो दोस्त। नागपाल