Punjab : 2 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:54 PM (IST)

बरनाला/धनौला  : बुधवार देर रात धनौला की स्थानीय अनाज मंडी में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस थाना धनौला ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक मनप्रीत सिंह उर्फ मैगल (22), पुत्र गुरपाल सिंह, गांव दानगढ़ रोड निवासी और 2 बहनों का इकलौता भाई था। बुधवार रात करीब 9:30 बजे परिवार को सूचना मिली कि मनप्रीत सिंह अनाज मंडी के पास घायल अवस्था में पड़ा है। परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मनप्रीत सिंह रात को एक विवाह समारोह में गया हुआ था। वहां डांस करते समय उसका करन सिंह नामक युवक के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों अनाज मंडी चले गए। अनाज मंडी में करन सिंह ने मनप्रीत को धमकी दी और कहा कि वह अपने पिता को बुला रहा है। कुछ समय बाद करन सिंह का पिता चमकीला सिंह वहां पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कथित तौर पर मिलकर मनप्रीत पर हमला कर उसे बेरहमी से मार डाला। इंस्पैक्टर लखवीर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल परिवार के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News