डेयरी पर घर के लिए दूध लेने गया था व्यक्ति, पीछे से हो गया यह कांड
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:33 PM (IST)
अबोहर(सुनील भारद्वाज): नगर में आज दिन दिहाड़े एक एक चोर एक दूध की डेयरी के बाहर खडे मोटरसाइकिल के बैग से करीब 51 हजार की नगदी निकालकर ले गया। घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति डेयरी पर घर के लिए दूध लेने के लिए गया था। उसने यह रुपए कुछ ही मिनट पहले इसी मार्ग स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से निकलवाए थे। घटना की सूचना नगर थाना नं 1 पुलिस को दी गई है।
जानकारी देते हुए कैलाश नगर निवासी जवलंत सिंह ने बताया कि वह पूर्व फौजी है और गिल सिक्योरिटी सर्विस चलाता है और वह मौजूदा पंचायत मेंबर भी है। जवलंत सिंह ने बताया कि आज दोपहर उसने पी.एन.बी. बैंक मेन शाखा से करीब 51 हजार रुपए चैक द्वारा निकलवाए और यह नगदी और कुछ अन्य दस्तावेज का लिफाफा लेकर अपने मोटरसाइकिल के साइड वाले बैग में डाल दिया और घर के लिए चल पड़ा।
थोड़ी दूर जाने पर उसने शिव डेयरी पर मोटरसाइकिल रोककर वह घर के लिए दूध लेने के लिए गया तो इतने में ही कोई अज्ञात चोर उसके मोटरसाइकिल से उक्त 51 हजार रुपए का लिफाफा निकालकर फरार हो गया।
जब वे बाहर आए और दूध बैग में रखने लगे तो उन्हें घटना का पता चला। डेयरी के कैमरे चैक करने पर एक लडका उसके बैग से रुपए ले जाते दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने नगर थाना नं 1 पुलिस को दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

