पंजाब के लिए अच्छी खबर, इस जिले को मिलेगा PM नरेंद्र मोदी से 'अवार्ड'

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:32 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सबरवाल की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण -2021 में अव्वल रहने के लिए की जा रही कोशिशों में महानगर के लिए बढ़िया ख़बर आई है, जिसके अंतर्गत पिछले साल हुए सर्वेक्षण में लुधियाना की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

अभी इसका आधिकारिक ऐलान 20 अगस्त को नरेन्दर मोदी की मौजुदगी में होने वाले स्वच्छता महोत्सव दौरान किया जायेगा परन्तु इसमें लुधियाना का नाम शामिल होने के संकेत पहले ही मिल गए हैं, जिस के अंतर्गत कोरोना की वजह के साथ हो रहे ऑनलाइन सैशन के जरिए समारोह में हिस्सा लेने के लिए नगर निगम अफसरों को प्रशिक्षण दी जा रही है।

इस फ़ैसले के साथ जुड़ी ख़ास बात यह भी है कि शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से लुधियाना के अलावा जालंधर छावनी, अमृतसर और नवांशहर को भी अवार्ड देने के लिए चुना गया है परन्तु इन शहरों की मेज़बानी लुधियाना ही करेगा और बाकी शहरों के लिए अवार्ड लेने का ऑनलाइन सैशन भी लुधियाना में ही होगा।

रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर लाख से पर की आबादी वाले शहरों में करवाया जाता है सर्वे में रैंकिंग

2017 में रैकिंग: 140
2018 में रैंकिंग: 137
2019 में रैंकिंग: 162


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News