Punjab: वाहनों में Petrol डलवाने वाले सावधान, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा...

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:11 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी अपने वाहन में पेट्रोल डलवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, बटाला जालंधर रोड पर अड्डा अचल साहिब के नजदीक स्थित HP मरवाहा पेट्रोल पंप चाहल कलां पर लोगो ने मोटरसाइकिलव पर पेट्रोल डलवाया, जिसके बाद मोटरसाइकिल स्टार्ट ना होने पर जब मैकेनिक के पास जाकर देखा तो पेट्रोल की जगह पर पानी निकला। इस दौरान लोगों ने गुस्से में आकर पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ नारेबाजी की। 

इस मौके पर हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी चाहल कलां, महताब सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी संदलपुर, जसवन्त सिंह, जोबनप्रीत सिंह और अन्य ग्राहकों ने बताया कि जब हमने आज पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया तो थोड़ी दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल बंद हो गई, जिसके बाद नजदीक पड़ते मैकेनिक के पास पेट्रोल की टंकी को चैक किया तो उस में पेट्रोल की जगह पर बड़ी मात्रा मात्रा में गारे वाला पानी निकाला।  इस संबंध में पंप कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया। 

कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले भी इस पेट्रोल पंप पर कई बार तेल की जगह पानी निकलने से काफी बार मामले सामने आए है पर पंप के अधिकारियों द्वारा इस बार कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने इस संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की कि इस पंप को तुरंत सील किया जाए । इस संबंधित पंप के कर्मचारियों का कहना है रिपेयरिंग के काम किया गया है, जिस कारण बारिश होने पर टंकी में पानी चला गया और जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा। वहीं पंप मालिक का कहना है कि जितने भी ग्राहकों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News