Punjab: केंद्रीय जेल में बाहर शरारती तत्वों ने थ्रो किए 7 पैकेट, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 06:14 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर सेंट्रल जेल के अंदर शरारती तत्वों द्वारा पिछले काफी समय से पैक्टों में बंद करके मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ फैंके जा रहे हैं और हर बार जेल प्रशासन द्वारा ऐसे शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है। इसी तरह से एक बार फिर से शरारती तत्वों द्वारा गत सांय बाहर से जेल के अंदर 7 पैकेट फैंके गए जिनको खोलकर देखा गया तो उनमें से बड़ी संख्या में तंबाकू जर्दा की पुड़िया और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा जेल के सहायक सुपरिटेंडैंट रिश्वपाल गोयल द्वारा भेजी गई लिखित जानकारी के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों के अनुसार जब हैडवार्डर रूटीन का चक्कर लगा रहा था तो ब्लॉक नंबर 3 की बैरक नंबर 3 के पिछली और से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाहर से 7 पैकेट जेल के अंदर फैंके गए। इस दौरान जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें से 88 पूड़िया तंबाकू जर्दा की और 4 हीरो कंपनी के कीपैड मोबाइल फोन और 4 नोकिया कीपैड मोबाइल फोन ( कुल 8) मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पैकेट थ्रो करने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News