पंजाब में तेज़ आंधी-तूफान के कारण मची तबाही, पावरकॉम को बड़ा नुकसान (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 10:18 AM (IST)

पटियाला, (परमीत): पंजाब में बीती रात तेज़ आंधी-तूफान के कारण व्यापक तबाही मची तथा पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का काफी नुकसान हुआ। बीती रात पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, मोगा, लुधियाणा व रोपड़ में तेज़ तूफान की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। मौसम विभाग ने कल शाम ही तेज़ आंधी तूफान, बारिश तथा बिजली चमकने की चेतावनी दे दी थी।



जानकारी के मुताबिक पंजाब में अनगिनत स्थानों पर बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर व बड़ी स्पलाई लाइने टूट गई हैं जिसके कारण काफी जगहों पर बिजली स्पलाई प्रभावित हुई है। 725 के.वी.ए की मोगा मेरठ लाईन का टॉवर जोड़ेमाजरा के पास टूट गया है।

इसी प्रकार अनेक स्थानों पर टांसफार्मर गिर गए तथा खंभे टूटे हुए देखने को मिले हैं। तूफान के कारण कई स्थानों पर दीवारें टूट कर गिरने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। सुबह से ही हालातों का जायज़ा लेने का काम जारी है पर इस आपदा के कारण बीती रात पावरकॉम के पास बिजली की एक लाख से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
 

Content Writer

Vatika