खेलो इंडिया बास्केटबाल प्रतियोगिता में पंजाब ने राजस्थान को दी मात, जीता गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:12 AM (IST)

मोगा(गोपी): पुणे (महाराष्ट्र) में गत दिवस खेलो इंडिया बास्केटबाल प्रतियोगिता में पंजाब की लड़के व लड़कियों की दोनों ही टीमों ने गोल्ड मैडल जीतकर पंजाब तथा गुरु नानक बास्केटबाल स्पोर्ट्स एकैडमी का नाम रोशन किया है।

गुरु नानक बास्केटबाल एकैडमी के महासचिव शमशेर सिंह जौहल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिए शुरू की गई खेलो इंडिया 2019 के तहत 15 से 19 जनवरी तक पुणे में नैशनल स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में लड़कों की पंजाब टीम के कैप्टन एकनूर जौहल व लड़कियों की पंजाब टीम के कैप्टन सुखमनजीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया बास्केटबाल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किए हैं।

शमशेर जौहल ने बताया कि लड़कों की टीम पंजाब ने तमिलनाडु को 92-62, महाराष्ट्र को 72-34, हरियाणा 88-65, केरल को 84-81 से हराकर फाइनल मैच में राजस्थान को 83-69 से हराकर गोल्ड मैडल जीता, जबकि लड़कियों ने तमिलनाडु को 76-71 से हराकर फाइनल मैच जीतकर गोल्ड मैडल हासिल किया।

Anjna