पंजाब में धान रोपाई पर 19 जून तक लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 07:31 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने और उपर से भीषण गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने धान की रोपायी 20 जून से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के परामर्श से किया गया है। यह जानकारयहां अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने धान की पनीरी तैयार करने तथा धान की रोपायी पिछले वर्ष के मुकाबले पांच दिन पीछे कर दी है। इसका मकसद भूजल स्तर में गिरावट को रोकना है।
 

ज्ञातव्य है कि पंजाब में आई हरित क्रांति के परिणामस्वरूप सबसे ज्यादा नुकसान भूजल को हुआ जिसके कारण किसानों ने धान की खूब पैदावार की। धान को तो पानी की ज्यादा जरूरत होती है । इससे भूजल स्तरी तकरीबन 2.5 फुट प्रति वर्ष नीचे जा रहा है। कृषि विभाग की ओर से कल जारी एक अधिसूचना के अनुसार इस साल धान की पनीरी 20 मई से तैयार की जाएगी। यह नोटिफिकेशन प्रोवीजन आफ पंजाब प्रीजरवेशन ऑफ सब सोईल वाटर एक्ट 2009 के अधीन जारी किया गया है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन के एस पन्नू ने कहा कि पंजाब के 14 लाख ट््यूबवैल इन 5 दिनों में 24 लाख मिलियन लीटर पानी जमीन से खींचते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक डा. जसबीर सिंह ने कहा कि इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा कृषि पर आने वाले खर्च भी घटेगा। 
 

Vaneet