पंजाब वासियों के लिए अहम खबर, यह Toll Plaza हुआ Free
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 02:26 PM (IST)
डेराबस्सी : किसानों द्वारा डेराबस्सी के पास पड़ते दप्पर टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया है। इसके बाद वाहन यहां से बिना टोल दिए गुजर रहे हैं। जानकारी मिली है कि चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर पड़ते दप्पर टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियां लक्खोवाल और उगराहां द्वारा धरना लगा कर इसे फ्री करवाया गया है। इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहस भी हुई।
किसानों का कहना है कि टोल कंपनी ने तानाशाही फैसला लेते हुए पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और बाहर से नए कर्मचारी बुला कर टोल प्लाजा पर तैनात कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए आरोपी स्थानिय है और इससे उनका रोजगार चल रहा है। किसानों ने कहा कि अगर किसी के पेट पर लात मारी जाती है तो किसान जत्थेबंदियां यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि बर्खास्त किए गए कर्मचारियों उनके पास आकर यह बात बताई। इसके बाद टोल कंपनी से 2 मीटिंगे कर यह मांग की गई कि उन्हें निकालने की जगह कहीं एडजस्ट किया जाए। कंपनी ने उनकी एक नहीं सुनी तो मजबूर होकर उन्हें धरना लगाना पड़ा है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here