पंजाब के Tourists की हिमाचल में गुंडागर्दी, सरेआम कर दिया से कांड

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 01:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से किए वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनके पुलिस मेडिकल करवा रही है। वहीं घायल दुकानदारों का भी मेडिकल करवाया जा रहा है। देर शाम पुलिस की कार्रवाई जारी रही।

बताया जाता है कि पर्यटन स्थल कुफरी में स्नो बूट बदलने को लेकर यह विवाद हुआ है। स्नो बूट को बदलने को लेकर कुछ टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है। इस पर एक स्थानीय दु‌कानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया।

विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आई. जी.एम. सी. पहुंचाया और टूरिस्टों को कस्टडी में लिया। घायल जगदीश शर्मा और शेखर शर्मा मुंडाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News