Punjab: वाहन चालकों पर सख्त Action, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:31 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर शहर के बाजारों और सड़कों के किनारे वाहनों की गलत पार्किंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके। इस मुहिम के तहत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी द्वारा आज आर.टी.ए. दविंदर कुमार के साथ जिला प्रबंधकीय परिसर, गुरदासपुर के बाहर गलत तरीके से पार्क की गईं 15 गाड़ियों के चालान काटे गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि जिला प्रबंधकीय परिसर, गुरदासपुर के बाहर कुछ व्यक्ति अपनी गाड़ियों को गलत पार्क करके चले जाते हैं, जिससे आवागमन में बड़ी रुकावट पड़ती है। उन्होंने बताया कि इससे आम लोगों और विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों को भी अपने कार्यालय पहुंचने में मुश्किल पेश आती है। इसके अलावा एंबुलेंस और स्कूल के बच्चों की वैनें भी ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किल को ध्यान में रखते हुए आज उनके द्वारा आर.टी.ए. दविंदर कुमार के साथ जिला प्रबंधकीय परिसर के बाहर सड़क पर गलत तरीके से पार्क की गईं 15 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि जिला प्रबंधकीय परिसर के अंदर पेड़ पार्किंग मौजूद है, जहां वाजिब कीमत की रसीद काटकर लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग में वाहनों चोरी होने का भी कोई खतरा नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल जिला प्रबंधकीय परिसर के अंदर बनी पार्किंग में ही अपने वाहनों को लगाएँ। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भी परिसर के बाहर कोई वाहन गलत तरीके से पार्क किया पाया गया, तो उसका चालान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News