Punjab : 5 पुलिस इंस्पैक्टरों के तबादले, Read List
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:36 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर पुलिस में तैनात 5 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें इंस्पैक्टर गुरविंद्र सिंह को अमृतसर से पटियाला (जिला मालेरकोटला), इंस्पैक्टर नीरज कुमार को अमृतसर से पटियाला (जिला मालेरकोटला), इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह को अमृतसर से पटियाला (जिला मालेरकोटला), धर्मिंद्र को अमृतसर से बठिंडा (जिला मानसा) और हरिंद्र सिंह को अमृतसर से बठिंडा (जिला मानसा) तबदील किया गया है। अधिकारियों के नामों की लिस्ट निम्न है।
वहीं उक्त अधिकारियों की ट्रांसफर का बड़ा कारण बताया जा रहा है। दरअसल अमृतसर में एक सट्टेबाज के कार्यक्रम में डी.एस.पी. और इंस्पैक्टरों के गाना गाने और डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके पश्चात सी.पी. नौनिहाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए उक्त् इंस्पैक्टरों के तबादले कर दिए हैं, वहीं अब बताया जा रहा है कि बहुत जल्द डी.एस.पीज पर भी गाज गिरने वाली है।