बड़ी वारदात के साथ कांपा पंजाब, विरोध करने पर लुटेरों ने कर दिया कांड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:17 PM (IST)

बटाला : बीती शाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा पहले पिस्तौल तानकर लूटा एवं फिर गोलियां चलाकर एक को मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घुमान के एस.आई. हरजीत सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव डमाल, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में लिखवाया है कि वह राणा शुगर मिल बुट्टर सिव्या में सर्वेयर के पद पर काम करता है और उसके साथ रामजीवन शुक्ला पुत्र मूल चंद्र निवासी गांव पादरी, डाकघर अत्तीपुर, जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भी शुगर मिल में कंडे पर डयूटी करता था।
बीती रात हम दोनों डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.54जी.8254 पर सवार होकर बुटर मिल से वाया गांव दयालगढ़ के रास्ते से गांव बोलेवाल नहर पुल से गांव महमदपुर की तरफ लिंक सड़क पर रजबाहे के किनारे जा रहे थे कि शाम 6 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अज्ञात नौजवान जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे, ने उन्हें रोक लिया। तभी एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी और उसकी जेब से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और पर्स निकाल लिया, जिसमें 10 रुपये, आधार कार्ड और पैनकार्ड था और फिर रामजीवन शुक्ला से कहा कि उसके पास जो है निकालो, उसने कहा क्यों? तो एक युवक ने तमंचे से रामजीवन पर गोली चला दी, जो गोली उसे नहीं लगी और फिर रामजीवन से उसका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया तो विरोध करने पर पिस्तौल वाले अज्ञात युवक ने रामजीवन शुक्ला को सीधे गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और बाद में इसे मेहता चौक स्थित के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उक्त को मृत घोषित कर दिया। एस.आई. हरजीत सिंह ने बताया कि उक्त मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए थाना घुमान में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here