Punjab: ट्रक ऑपरेटर ने पी जहरीली दवाई...मचा हड़कंप, मौके भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 02:12 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर की ट्रक यूनियन के प्रधान पद के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित बैठक के दौरान नए प्रधान के चुनाव से नाराज यहां एक ऑपरेटर द्वारा जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरी ओर यूनियन में प्रधान का चुनाव वोटिंग प्रणाली द्वारा न होने से नाराज ऑपरेटरों ने नारेबाजी भी की।

PunjabKesari

शहर की ट्रक यूनियन के प्रधान पद के चुनाव तथा हिसाब किताब के लिए आज भारी पुलिस बल के साथ पुरानी ट्रक यूनियन में आयोजित बैठक के दौरान जैसे ही नए प्रधान का नाम प्रस्तावित किया गया तो वहां मौजूद कई ट्रक ऑपरेटरों ने इस तरह से प्रधान पद का चुनाव करने पर आपत्ति जताते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान इस चुनाव से नाराज एक ट्रक ऑपरेटर मनजीत सिंह काका ने अपनी गाड़ी में रखा कीटनाशक पी लिया। इसकी जानकारी होने पर मौके पर खड़े अन्य ट्रक संचालकों ने तुरंत मंजीत सिंह काका को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।

PunjabKesari

यहां इस चुनाव का विरोध कर रहे ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले आप नेताओं ने अन्य राजनीतिक दलों के ऑपरेटरों के विरोध के बावजूद ट्रक यूनियन में अध्यक्ष नियुक्त करने की चल रही प्रथा का विरोध किया था और उन्हें विश्वास दिलाया था कि 'आप' सरकार बनने के बाद ऑपरेटरों को लोकतांत्रिक प्रणाली के अनुसार मतदान प्रणाली के माध्यम से अपना अध्यक्ष चुनने की आजादी दी जाएगी। लेकिन अब, पिछले 3 वर्षों से आप सरकार भी अपने अध्यक्ष नियुक्त करने की परंपरा के तहत अपने पसंदीदा संचालकों को अध्यक्ष नियुक्त कर रही है। उन्होंने मांग की कि अध्यक्ष का चुनाव मतदान प्रणाली के माध्यम से किया जाए। उधर, आत्महत्या का प्रयास करने वाले ऑपरेटर मंजीत सिंह काका ने कहा कि आप नेताओं ने उसे ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाने का वादा किया था और इस पद को पाने के लिए उस से कथित तौर पर 30 लाख रुपये खर्च करवाए गए थे और अब अध्यक्ष किसी अन्य ऑपरेटर को बना दिया गया है। इससे खफा होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। उक्त व्यक्ति की कार में जहां जहरीली दवा की शीशियां थीं, वहीं पेट्रोल से भरी बोतलें भी थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News