अढ़ाई साल के मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, किया लहुलुहान, PGI रेफर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 08:53 PM (IST)

मोहाली: राज्य में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने भेजने से डरने लगे हैं। सरकारों द्वारा कई बार योजनाएँ बनाने और अभियान चलाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। इसी लापरवाही का शिकार हुआ है मोहाली का सिर्फ अढ़ाई साल का मासूम वैभव, जिस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, वैभव रोज़ाना की तरह अपने घर के आंगन में खेल रहा था। घर के मुख्य दरवाजे पर गेट न होने के कारण वह बाहर सड़क की ओर चला गया। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता वहाँ आ गया और उसने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने वैभव को नीचे गिराकर उसके चेहरे पर काट लिया, जिससे कि वह लहूलुहान हो गया।
परिवार वालों ने तुरंत बच्चे को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने उसके गाल पर 9 टांके लगाए और हालत गंभीर होने के कारण उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वैभव के परिजनों का कहना है कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और उनका बेटा मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से आघात झेल रहा है। परिवार का आरोप है कि मोहाली में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ रही है लेकिन प्रशासन और नगर निगम सिर्फ योजनाओं और बैठकों तक सीमित हैं।
जिक्रयोग्य है कि इस तरह का कोई यह पहला मामला नहीं है। बीते कुछ महीनों में पंजाब के कई जिलों से ऐसी घटनाओं की खबरें सामने आ चुकी हैं। कभी बच्चों पर हमला, तो कभी बुजुर्गों पर– ये घटनाएँ अब आम हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग और पशु पालन विभाग की ओर से नसबंदी और टीकाकरण के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, जो कभी सुधरने वाली नहीं।