Punjab: अमृतपाल सिंह और Gangster अर्श डल्ला पर UAPA लागू, इस हत्याकांड में थे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:23 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठे आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं लगाई गई हैं। यह कार्रवाई 9 अक्टूबर 2022 को फरीदकोट में हुई गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या से संबंधित मामले में की गई है। पुलिस जांच के दौरान यह पता चला कि हरीनौ की हत्या में अमृतपाल सिंह और अर्श डल्ला शामिल थे। हरीनौ, जो पहले 'वारिस पंजाब दे' संगठन के वित्त सचिव थे, दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद संगठन से अलग हो गए थे। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली थी। जांच में यह भी सामने आया कि हरीनौ की हत्या में शूटरों के अलावा तीन अन्य आरोपियों ने रेकी भी की थी। 
  
सांसद अमृतपाल सिंह को पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है। अब इस मामले में यूएपीए की धाराएं लगने से उनकी कानूनी स्थिति और कठिन हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले यूएपीए की धाराएं भी जोड़ी हैं। अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें हत्या करने वाले दोनों शूटर और रेकी करने वाले तीन अन्य आरोपी शामिल हैं। यूएपीए की धाराओं के तहत यह कार्रवाई अमृतपाल सिंह और अर्श डल्ला पर कानूनी दबाव को और बढ़ा सकती है, जिससे उनके खिलाफ जांच और आरोपों का दायरा और बढ़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News