PU मामलाः बैरिकेड तोड़ अंदर घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यूनिवर्सिटी कैंपस का माहौल बेहद गर्म हो गया है। छात्र  सीनेट  चुनावों की तुरंत घोषणा की मांग पर अड़े हुए हैं।

हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, लेकिन इसी दौरान यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1 पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गए।

 इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। फिलहाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चंडीगढ़ के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले प्रदर्शनकारियों को रोका जा सके। चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा और मुस्तैदी बढ़ा दी है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News