पंजाब यूनिवर्सिटी विवाद : धरनास्थल पर पहुंचे Sukhbir Badal, बढ़ाई सरगर्मी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:18 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मुद्दे पर चल रहा विवाद लगातार गर्माता जा रहा है। इसी सिलसिले में आज शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल स्वयं पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे और धरने पर बैठे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज़ बताते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी किसी भी स्थिति में पंजाब से अलग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “यूनिवर्सिटी पर कोई बाहरी कब्ज़ा नहीं होने देंगे”।
धरनास्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी सिर्फ एक शैक्षणिक संस्था ही नहीं, बल्कि पंजाब की धरोहर है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “यह यूनिवर्सिटी पंजाब की है और इसे पंजाब के पास ही रहना चाहिए। किसी भी बाहरी ताकत को इस पर कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा।” सुखबीर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे पर उनके साथ खड़े हैं और इसे राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
सुखबीर बादल ने कहा कि पिछले कई दिनों से छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव करवाने और प्रशासनिक पारदर्शिता की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सुखबीर बादल ने इन मांगों को “जायज़ और लोकतांत्रिक अधिकार” बताया। “सीनेट चुनाव छात्रों का संवैधानिक अधिकार है। इन चुनावों को टालना गलत है। हम पूरी ताकत से छात्रों की इन मांगों के समर्थन में खड़े हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करवाने के लिए वह आने वाले दिनों में पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर से मुलाकात करेंगे और छात्रों की मांगें उनके समक्ष रखेंगें।

