पंजाब में बढ़ी सख्ती, इन वाहन चालकों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के वाहन चालकों के लिए खास खबर है। दरअसल, राज्य भर में ट्रैफिक पुलिस ने राज्य भर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्ती से अभियान शुरू किया, जिसमें ओवरलोड व बिना दस्तावेज वाले ऑटो-ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई।
इसी के तहत जिला बठिंडा में कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक वाहनों को बाऊंड किया और दर्जनों के चालान काटे। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे। 7 ऑटो और 20 ई-रिक्शा को बिना आर.सी .और दस्तावेजों के पकड़ा गया और बाऊंड किया गया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि दूसरी ओर ओवरलोडिंग करने और ट्रैफिक बाधित करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ ऑटो डीलर बिना दस्तावेज और लाइसैंस की जांच किए 5 हजार रुपए में किस्तों पर ऑटो बेच रहे हैं। डीलर आर.सी. और अन्य दस्तावेजों की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते, जिससे चालक नियमों का उल्लंघन करने को मजबूर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑटो चालकों के प्रतिनिधि मलकीत सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से हजारों लोग ई-रिक्शा लेकर शहर में आ रहे हैं, जिससे सवारियों को लेकर झगड़े बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर में ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित किया जाए और नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में रोजगार के साधनों की कमी है। थर्मल प्लांट, वर्धमान फैक्टरी और स्पिन मिलें बंद होने के कारण मजदूरों ने ऑटो रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कई लोगों ने लोन लेने के लिए अपने वाहन की आर.सी. गिरवी रखी हुई है, जिससे आर.टी.ओ. दफ्तर में हजारों केस लंबित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि नए उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके। गौर हो कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि ऑटो चालकों की परेशानियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। प्रशासन और ऑटो चालकों के बीच समन्वय बनाकर ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है।