पंजाब विधानसभा : सदन में उठा मिड-डे-मील वर्करों के वेतन का मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मिड-डे-मील वर्करों के मान भत्ता और तनख्वाह का मुद्दा उठाया गया। इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि मिड-डे-मील वर्करों का मान भत्ता और तनख्वाह बढ़ाने संबंधी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के आगे यह मुद्दा उठाया गया है।   

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह किसान नेता सरवन पंधेर हुए Live, दिल्ली कूच को लेकर कही ये बातें

उन्होंने बताया कि कुक-कम-हेल्पर की नियुक्ति स्कूल प्रबंधकों द्वारा मान भत्ते के पार्ट टाइम के रूप में की जाती है। उन्होंने मान-भत्ता और पी.एम. पोषण स्कीम की हिदायतों के अनुसार केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार तनख्वाह दी जाती है और राज्य सरकार भी इसमें अपना हिस्सा डालती है। 

यह भी पढ़ें: Breaking : MP रवनीत बिट्टू सहित इन कांग्रेसी नेताओं को Court से बड़ी राहत

इसके अलावा हरजोत बैंस ने बताया कि टीचिंग कैडर के 14 पद हैं, जिनमें से 9 भरे जा चुके हैं। इसके अलावा 5 नॉन-टीचिंग के पद हैं, जिनमें से 2 पद भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें ज्यादातर लेक्चरर और प्रिंसिपल की पोस्ट है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kalash