पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई, ASI रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 06:11 PM (IST)

लोंगोवाल (विजय, वशष्टि): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान संगरूर जिले के लोंगोवाल पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक एएसआई चतर सिंह को 10,000 रुपये की रश्वित लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को गांव झरो, जिला संगरूर निवासी बिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के बीच बिगड़ा माहौल, युवक की मौ/त

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई. उसका रश्तिेदार रणजीत सिंह निवासी गांव झरो, जिला संगरूर, थाना लोंगोवाल पुलिस केस में नाम आने के बाद वह 10 हजार रुपये की रश्वित मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि उक्त सब-इंस्पेक्टर ने रणजीत सिंह के घर से एक वाहन (अर्टिगा कार) भी ले लिया है जो उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें: Farmer Protest: शंभू बार्डर पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहें किसानों ने किया ये फैसला

शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी ए.एस.आई. रंजीत सिंह को रिश्वत देने की धमकी दे रहा है अन्यथा वह मामले में उसकी पत्नी को नामांकित कर देगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की शुरूआती जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया जिसमें ए.एस.आई. चतर सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में बिंदर सिंह से 10,000 रुपये की रश्वित लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila