Punjab: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:34 PM (IST)

होशियारपुर (वीरिंदर पंडित) : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बिजली विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरमिंदर सिंह और लाइनमैन केवल शर्मा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मुकेरियां में तैनात सीनियर कार्यकारी इंजीनियर लखवीर सिंह की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी चीफ इंजीनियर ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाकर 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की और यह राशि लाइनमैन केवल शर्मा को देने को कहा। विजिलेंस ब्यूरो ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News