Punjab में आने वाले 3 दिनों में बारिश? August के पहले हफ्ते सूखे के बाद आया Update

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में इन दिनों कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून की रफ्तार काफी धीमी है। राज्य में ऐसे हालात पिछले एक हफ्ते से ऐसे ही बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में राज्य के 9 जिलों में बहुत कम बारिश हुई और यहां 86 फीसदी तक कम बारिश हुई।

इनमें होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, एस. बी. एस. नगर, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली शामिल हैं। अगस्त महीने में अब तक अमृतसर और श्री मुक्तसर साहिब में 63.2MM और 37.4MM यहां बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़ में बारिश की संभावना जताई है जबकि अन्य सभी जिलों में सूखा रहेगा या हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मानसून के कमजोर होने के साथ ही राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य का औसत तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है।ij


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News