पंजाबियों, जरा संभल कर...मौसम विभाग ने जारी कर दी एक और चेतावनी, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:06 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कोहरे से 3-4 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग द्वारा राज्य के 23 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को इस मौसम में अलर्ट रकने की सलाह दी है। कहा गया है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, घर से बाहर न निकलें और चेहरा ढक कर रखें।
इस मौसम में यह पहली बार है जब सर्दी के मौसम में ठंड ने इतना जोर दिखाया है। यह साबित करता है कि सर्दी अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। क्योंकि नाममात्र धूप निकलने व शीत लहर के कारण दिन-रात के तापमान में अंतर कम हो जाता है। सूर्य और बादलों की आंख मिचौली के चलते पूरा दिन शीत लहर ने अपना रंग दिखाया। दिन ढलने के साथ ही आसमान को फिर से बादलों ने अपने आगोश में ले लिया। शाम होते-होते शीतलहर और तेज हो गई। जिले में कई स्थानों पर धुंध की वजह से यातायात बेहद प्रभावित हुआ व लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अधिक समय व्यय करना पड़ा। खासतौर पर हाईवे पर जगह-जगह धुंध देखने को मिली जिसकी वजह से वाहन रेंगने को मजबूर हो गए।
मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मानसा, रूपनगर, और मोहाली में घने कोहरे और ठंड के लिए यैलो अलर्ट है। वहीं जिला अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मलेरकोटला में ठंडे दिन और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। बता दें कि इस सर्दी से लोग का प्रभावित होना तय है जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे है और अधिक कपड़े पहन रहे हैं। कई लोगों को मोटे कंबलों के साथ वाहनों पर जाते देखा गया।