पंजाब में तूफान और बारिश को लेकर नई Update, 10 तारीख तक मौसम का रहेगा ये हाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:33 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 10 मार्च तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। कहा जा रहा है कि 10 तारीख तक किसी तरह की कोई बारिश या तूफान का अलर्ट नहीं है।
बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी से सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। हालांकि मार्च की शुरुआत बारिश के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मार्च का महीना भी गर्म रहेगा। मार्च के पहले 15 दिनों तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इसके साथ ही 7 से 14 मार्च तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
उधर, चंडीगढ़ में भी सोमवार रात हलकी बारिश भी हुई, लेकिन मंगलवार सुबह की शुरूआत सूरज के साथ हुई। वहीं देर रात तापमान एक बार फिर गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन तापमान पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से सबसे ज्यादा रहा है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 3 राज्यों का सबसे अधिक तापमान 26 .2 डिग्री दर्ज हुआ।