पंजाब के 6 जिलों के लिए राहतभरी खबर, मौसम विभाग ने जारी की नई भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:09 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग द्वारा राहत की खबर सामने आ रही है।
विभाग के अनुसार आज राज्य के 6 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपगर और एस.ए.एस. नगर में बारिश की संभावना है। अन्य सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा, साथ ही शाम ढलते ही राज्य में तेज हवएं चलने की संभावना है।
इसके साथ ही रात को कई इलाकों में बारिश हो सकती है, जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग का कहना है कि आज से 17 मई तक अधिकतर जिलों में बिजली और तूफान की कोई चेतावनी नहीं है।