पंजाब में 16,17 और 18 तारीख को लेकर मौसम की नई भविष्यवाणी, होगा बड़ा बदलाव!

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:34 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
PunjabKesari
मौसम विभाग ने 15 सितंबर के लिए जारी भविष्यवाणी में पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 16, 17 और 18 सितंबर को पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और पंजाब के उत्तरी, केंद्रीय और कुछ दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी।

अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर के अलावा पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News