पंजाब में बदला मौसम, जानें आने वाले सप्ताह का हाल, लोगों को सावधान रहने की अपील

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अक्टूबर में हुई बारिश के बाद पंजाब का मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। अब रात और सुबह के समय ठंड का असर महसूस होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह प्रदेश में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश की संभावना कम है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान अगले हफ्ते 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि रात का मौसम ठंडा रहेगा। विभाग ने फिलहाल किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है।

लोगों से सावधान रहने की अपील

मौसम में अचानक बदलाव के चलते आम लोग मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, खांसी, डेंगू और टाइफाइड की चपेट में आ सकते हैं। इसके मद्देनजर, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए और सुबह-शाम के समय पूरी बाजू वाले कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News