पंजाब में बिगड़ा मौसम! बारिश के साथ गिरे ओले, इन शहरों के लिए अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:01 AM (IST)
पंजाब डेस्कः मौसम में अचानक बदलाव से शाम करीब साढ़े 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और कुछ देर में कई इलाकों में ओलावृष्टि होने लगी। इससे जहां ठंडक का अहसास हुआ, वहीं धुएं की मोटी परत ने शहर को दिन भर अपनी चपेट में रखा।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। शाम को अचानक हुई बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई है, जिसका कपास और गेहूं की फसलों पर मिला-जुला असर पड़ेगा। यह बारिश उन किसानों के लिए लाभदायक साबित हुई, जिन्होंने हाल ही में कपास की कटाई पूरी की थी, क्योंकि हवा में नमी होने से अगली फसल की तैयारी आसान हो जाएगी।
इस बीच ओलावृष्टि से कपास के खेतों को नुक्सान पहुंचने की आशंका है, जहां अभी भी कपास की कटाई हो रही है। कुछ इलाकों में फलियों और कपास पर ओलों के निशान दिखाई दे रहे हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से धुंध कुछ हद तक छंटेगी और हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। पिछले कुछ दिनों से बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर इलाकों में पराली जलाने, वाहनों से होने वाले प्रदूषण और ठंडी हवाओं की कमी के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, ऐसे में इन शहरों के लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मुंह ढक कर जाने की अपील की गई है।

