पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी Update, 14 जिलों में Alert जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 11:52 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में मॉनसून को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने पंजाब के विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।  इन सबके बीच पंजाब में तापमान तो सामान्य हो गया है लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों में लुधियाना और दो दिन पहले अमृतसर में लगभग 47 मिमी. बारिश हुई है जबकि अधिकांश जिले बारिश के लिए तरस रहे हैं। पंजाब के शहरों में तापमान सामान्य हो गया है, लेकिन उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 7 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एस.ए.एस. नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मालेरकोटला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि पंजाब में भले ही मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन लोग अभी भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के सिर्फ 8 जिलों में बारिश हुई है, जिसमें रूपनगर , पठानकोट , गुरदासपुर , बठिंडा, लुधियाना  और अमृतसर में बारिश दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News