पंजाब में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने जारी कर दी नई चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ठंड और कोहरे की चेतावनी जारी की है। 

विभाग का कहना है कि एक नई वैस्टर्न डिस्टर्बैंस सक्रिय हो रही है। इसके बाद पंजाब के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब में बीते दिन भी कई इलाकों में बादल छाए रहे और शीत लहर के कारण लोगों को एक बार फिर ठंड के प्रकोप का सामना करना पड़ा। 

कई इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहा और कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जबकि गुलमार्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों सहित कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू के कुछ हिस्सों में भी रात भर बारिश हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News