पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश, इन तारीखों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब का मौसम लगातार बदल रहा है। कड़ाके की धूप से लोगों को गर्मी का एहसास होने लग पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। हालांकि विभाग द्वारा 15 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है, जिसका असर राज्य के कई जिलों में दिखेगा।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार 13-14 मार्च को पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 तारीख को जिला पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 14 मार्च को पंजाब के 13 जिलों में बारिश की संभावना है।

punjab s weather will change again rain and thunderstorm alert

उधर, चंडीगढ़ में अभी तापमान भले ही 30 डिग्री के पास पहुंचकर मौसम में गर्मी का एहसास पैदा हो रहा है लेकिन 12 मार्च यानी बुधवार के बाद शहर के मौसम में बदलाव आएगा। पश्चिमी विक्षोभ का 12 मार्च से सक्रिय होने वाला अगला स्पैल पहाड़ों में अच्छी बारिश और बारिश कर सकता है। मैदानी इलाकों में बुधवार शाम के बाद घने बादलों के छाने के साथ तेज हवाओं के बीच बारिश की हलकी बौछारें भी पड़ सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News