पंजाब में 10-11 को बरसेंगे बादल, गर्मी से राहत या नई मुश्किल? पढ़ें पूरी Report

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:53 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, बुधवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर पंजाब में देखने को मिलेगा, इसी के तहत 10 , 11 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिस कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

इससे पहले विभाग द्वारा राज्य के कई स्थानों पर Warm Night की चेतावनी जारी की जा चुकी है है। यानी की जितनी गर्मी दिन में होगी उतनी ही करीब रात में भी होने के आसार है। ऐसे में फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिलों में कई स्थानों पर आज Warm Night की भविष्यवाणी की है। इन जिलों में गर्मी का असर भी अन्य स्थानों की तुलना में अधिक दिखाई देगा।

उधर, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जब मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक हो जाए तो यह उच्च तापमान शरीर की तापमान नियंत्रण प्रणाली को बिगाड़ता है और गर्मी में होने वाली बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें और हीट वेव के दौरान छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। रें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News