पंजाब में Warm Night Alert , इन शहरों के लोग जरा संभल कर...
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बीते कुछ दिनों से मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए फिर से Warm Night Alert जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक इन दिनों दौरान रात के तापमान में भी गिरावट नहीं आएगी, यानी कि लोगों को रात के समय भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
जारी हुई चेतावनी के अनुसार आज अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कई जिलों में Warm Night Alert जारी की किया गया है। विभाग द्वारा अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में Warm Night का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, एस.ए.एस. नगर, मलेरकोटला में Warm Nigh का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। कल यानी 23 मई को भी उक्त सभी जिलों में ही Warm Nigh Alert है।