पंजाब में 11-12-13-14 तारीख को लेकर IMD का Alert, जानें मौसम का हाल....

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:36 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।  IMD चंडीगढ़ के अनुसार 12-13- 14 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश से बादल आ रहे हैं और 1-2 दिन में पंजाब में पदाखिल कर जाएँगे। इसलिए भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि पंजाब में दरियाओं के जलस्तर में कमी आने से राहत मिली है, लेकिन 14 सितंबर तक बारिश की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है।

वहीं आपको बता दें कि जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और रूपनगर में बारिश की संभावना जताई गई है। फिलहाल अभी के तापमान की बात करें तो औसत अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। समराला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News