Punjab के Weather को लेकर नया Update, 20 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 नवंबर तक राज्य के लिए नई जानकारी सामने आई है।

विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में दिन का तापमान ना तो ज्यादा बढ़ेगा और ना ही कम होगा। जिला पठनाकोट, गुरदासपुर, अमृतसर आदि जिलों में अधिक से अधिक तापमान 24-26 डिग्री सैल्सियस के बीच जबकि अन्य हिस्सों में ये 26-28 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।  वहीं जिला पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर के कुछ हिस्सों में रात का कम से कम तापमान 6-8 डिग्री ,सैल्सियस के बीच रहने के आसार है। जबकि अन्य राज्यों में 8-10 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने वायु प्रदूषण को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने सांस के मरीजों, बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika