पंजाब में मौसम को लेकर Latest Update, 5 तारीख तक जारी हुई बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए राज्य में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

2 से 5 दिसंबर तक चलने वाली यह शीत लहर लोगों को कंपा देगी। इस दौरान घनी धुंध पड़ने की भी संभावना है और तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा, जालंधर, बरनाला, संगरूर और पटियाला जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा पठानकोट और बठिंडा इस समय सबसे ठंडे जिले बने हुए हैं। इनका तापमान काफी नीचे जा चुका है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपना ध्यान रखें और गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इस मौसम में खासकर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News