पंजाब के मौसम को लेकर  आया Latest Update, जारी हुई ये भविष्यवाणी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 12:48 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अबम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।

पंजाब में रविवार को कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, जबकि कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। भारतीय मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर लू चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 16 और 17 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विभाग अनुसार पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Content Writer

Vatika