Punjab के इन जिलों में बारिश का Alert, जानें अपने शहर का हाल...
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 01:51 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्य में मानसून एक्टिव है, जिसको लेकर विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मौसम विभाग ने जिला पटियाला, गुरदासपुर, पठानकोट, फेतहगढ़ साहिब, खन्ना, नवांशहर, डेराबस्सी, मालेरकोटला, नंगल, डेरा बाबा नानक में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा तापमान
मौसम केंद्र ने अगले 3 दिन बारिश के आसार जताए हैं। वीरवार को गरज के साथ बारिश और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने के आसार है। शुक्रवार को भी गरज के साथ बारिश और तापमान 33 डिग्री रहने के आसार है। शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री, जबकि बारिश के आसार बन रहे है।