पंजाब-चंडीगढ़ में ठंड तेज, मौसम विभाग ने जारी की आने वाले दिनों की Report,पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड एक बार फिर तेज हो गई है। कई इलाकों में सुबह-शाम हल्की धुंध और सूखी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 0.5°C गिरा है। फरीदकोट सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 4°C दर्ज हुआ। विभाग के अनुसार नवंबर के आख़िर या दिसंबर की शुरुआत में पंजाब में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी, लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। लोगों को स्वास्थ्य को लेकर खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?
– अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं।
– कुछ इलाकों में हल्की धुंध जारी रहेगी।
– रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा।
– दिल्ली–अंबाला और अंबाला–अमृतसर हाइवे पर मौसम साफ रहेगा।

हवा की गुणवत्ता बुरी तरह बिगड़ी
पंजाब के लगभग सभी शहरों में AQI 100 से ऊपर दर्ज हुआ है। रूड़की को छोड़ बाकी सभी शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।
अमृतसर: 196
बठिंडा: 159
जालंधर: 133
खन्ना: 142
लुधियाना: 122
मंडी गोबिंदगढ़: 213 (सबसे प्रदूषित)
चंडीगढ़ सेक्टर 22: 155
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News