Punjab Weather:  मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert, जानें आने वाले दिनों का हाल

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 01:40 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है।  मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में  4 मई तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार मई के पहले हफ्ते पंजाब में तेज गरज के साथ हवाएं चलेगी। वहीं  जालंधर, नवां शहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, कपूरथला, होशियारपुर, पटियाला और एसएएस नगर में बारिश व ओलावृष्टि के आसार जाहिर किए हैं। 

मौसम विभाग  के अनुसार आज से अगले 4 दिन तक लगातार बारिश पड़ने की संभावना है।  दरअसल, 1 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 4-6 डिग्री तक गिरावट आएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वह फसल में खाद व कीटनाशक का इस्तेमाल न करें।
 

Content Writer

Vatika