Punjab Weather: भीषण गर्मी से पंजाब को मिली राहत! Yellow Alert जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 08:11 AM (IST)

पंजाब डेस्कः राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और धूल भरी आंधी से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।  मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर तेज धूप और लू के कारण लोग गर्मी की माल झेलते दिखाई दिए तो कहीं बादल छाए रहे और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इसके अलावा कई इलाकों में धूल भरी आंधी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। 

मौसम विभाग ने आज पंजाब में बाशिक की संभावना जताई है और साथ ही राज्य में यैलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों राज्य का तापमान राज्य में सबसे अधिक तापमान पटियाला का 45.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। ज्यादातर जिलों में तापमान 42 डिग्री सैल्सियस से अधिक रहा।

Content Writer

Vatika