Punjab: मौसम विभाग ने जारी किया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 11:42 AM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में मौसम में बदलाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ठंड बढ़ेंगी और अपना पूरा जोर पकड़ेगी। इसके चलते पंजाबियों को अब रजाई, कंबल और गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए।
मौसम विभाग ने पंजाब के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। दिवाली के बाद पंजाब में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। अगर अक्टूबर महीने के आखिर की बात करें तो इस महीने में ठंड नहीं पड़ी। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी लाने वाले पश्चिमी विक्षोभ की कमी इस गर्मी का मुख्य कारण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here