पंजाब में फिर बिगड़ेगा मौसम, 9 जिलों में बारिश और शीत लहर का Alert

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसका अंदाज़ा पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से लगाया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। फिलहाल सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर महसूस होना शुरू हो गया है, जिससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में, यानी अगले हफ्ते तक, ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।

पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को और भी ठंडा कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण देखने को मिल रहा है। विभाग ने राज्य के 9 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कुछ इलाकों में कोहरे की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में बारिश हो सकती है और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास और बढ़ जाएगा। राज्य के कई इलाकों में अब धुंध दिखाई देने लगी है, जिसकी वजह से सुबह से ही ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News