सेतु बंधन स्कीम: पंजाब को केंद्र से मिलेगा फंड, CM मान ने जारी किए यह निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 02:18 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पंजाब में रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर बनाने के लिए आ रही फंड की कमी आने वाले समय में केंद्र सरकार की मदद से दूर हो सकती है। इस संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजी गई लेटर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई सेतु बंधन स्कीम की जानकारी दी गई है। इसके तहत राज्यों को रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर बनाने की जरूरत पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

इसके मद्देनजर सी.एम.  द्वारा लोकल बॉडीज, पी.डब्ल्यू.डी. विभाग व मंडी बोर्ड से पूरे राज्य में रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर बनाने की जरूरत को लेकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके आधार पर लोकल बॉडीज विभाग के चीफ इंजीनियर ने सभी नगर निगमों को अपने जिलों में रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर बनाने की
की डिमांड भेजने के लिए कहा है। 

एग्रीमेंट के इंतजार में 9 महीनों से लटका हुआ है मामला-

यह मामला 9 महीनों से लटका हुआ है जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा अक्तूबर 2021 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व रेलवे विभाग के साथ एग्रीमेंट करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर पंजाब को भेज दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस साल अप्रेल व जून में रिमाइंडर भेजा गया है जिसमें रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर बनाने की जरूरत को लेकर रिपोर्ट बनाकर भेजने के लिए बोला गया है 

यह लगाई गई है शर्तें-

- राज्य सरकारों को करना होगा जमीन अधिग्रहण व यूटिलिटी शिफ्टिंग का खर्च 
- रेलवे ओवरब्रिज के अप्रोच भी बनाएगी राज्य सरकार
- रेल्वे द्वारा की जाएगी अपने हिस्से में फ्लाइओवर बनाने की मॉनीटरिंग

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini