कोविड-19 विरुद्ध जंग में मिसाल कायम करेगा पंजाबः सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 09:03 AM (IST)

चंडीगढ़ः स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब में कोविड-19 के विरुद्ध जंग में मिसाल कायम करेगा।  यहां जारी प्रैस बयान में मंत्री ने बताया कि राज्य दूसरी स्टेज में है और अनिधार्रित हालातों का सामने करने के लिए स्वास्थय विभाग की अग्रणीकतार वाली टीमें प्रभावित मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, जो संक्रामक को रोकने का एकमात्र तरीका है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि एस.बी.एस. नगर की बेहतरीन मिसाल है, जहां सरकार ने वायरस की चेन तोड़ने में सफलता हासिल की है और 26 मार्च से मरीजों की संख्या 19 पर ही रोक दी है। उन्होंने बताया कि जहां भी सामूहिक मामले सामने आए है, वहां मामलों ते आस-पास के 3 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र तो कंटेनमैंन प्लान अधीन लाया जाता है। इलाके को सील कर दिया जाता है और किसी को भी उक्त क्षेत्र में आने जाने की आज्ञा वगीं जी जाती। लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी और जांच की जाती है। कोई पॉजीटिव पाया जाता है तो उसको आइसोलेशन केंद्रों में भेजा जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News