Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 09:17 PM (IST)

जालंधरः कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहां नशे की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा तो वहीं अजनाला-अमृतसर मुख्य रोड पर पुलिस की तरफ से लगाए नाके दौरान 2 सिख युवक जिदा हैंड ग्रेनेड फैंक कर फरार हो गए। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने लिखा PM मोदी को पत्र, मांगी मदद

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केन्द्र से नशे की समस्या से पार पाने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने का आग्रह किया है। 

जालंधरःसब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत(Video)
पंजाब पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर की बीती देर रात गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया,यहां उसकी मौत हो गई।

क्या राहुल गांधी के फेल होने के चलते सोनिया गांधी फिर संसदीय दल की नेता बनने को हुईं मजबूर!

2017 में गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपते हुए कहा था कि राहुल गांधी मेरे भी नेता हैं।

SIT विवाद कैप्टन तथा बादलों की दोस्ती का एक और उदाहरण : खैहरा
पंजाब एकता पार्टी प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया है कि राज्य के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह व पंजाब पुलिस के प्रमुख दिनकर गुप्ता श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और..........

करतारपुर कॉरिडोर का 90 फीसदी काम पूरा, 30 सितंबर तक हो जाएगा तैयार

पाकिस्तान ने दावा किया है कि करतारपुर कॉरिडोर 30 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। पाक का कहना है कि कॉरिडोर का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है।

जालंधर में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, लोगों की मारपीट के बाद आरोपी की हुई मौत
जालंधर में फिर से मासूम बच्ची के साथ बलात्कार होने की शर्मनाक घटना सामने आई है। 

अजनाला-अमृतसर मुख्य रोड पर हैंड ग्रेनेड फैंककर सिख युवक फरार

रविवार सुबह अजनाला-अमृतसर मुख्य रोड पर पुलिस की तरफ से लगाए नाके दौरान 2 सिख युवक जिदा हैंड ग्रेनेड फैंक कर फरार हो गए। 

मैं चाहती थी कि सुखबीर बादल केन्द्र में मंत्री बनें : हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर बादल ने दूसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर पद संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि बेशक अकाली दल-भाजपा ने 13 में से 4 सीटें ही प्राप्त की हैं, लेकिन इस बार उनका वोट शेयर 7 फीसदी बढ़ा है।

पंजाब में फिर बेअदबी, समराला के ढींडसा गांव में मिले श्री गुटका साहिब के फटे पन्ने

पंजाब में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला अभी थमा नहीं है कि सूबे में इसके बावजूद बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

‘आप’ व पी.ए.पी. कांग्रेस की बी टीम के तौर पर कर रहे काम : दलजीत चीमा
अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ‘आप’ तथा सुखपाल खैहरा की पी.ए.पी. कांग्रेस की बी टीमें हैं।

Mohit