Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 10:25 PM (IST)

जालंधरः राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद जहां पार्टी में असमंजस की स्थिति बरकरार है तो वहीं लगातार गिरता जा रहा भू-जल पंजाब सरकार तथा कृषि माहिरों के लिए चिंता का विषय बन हुआ है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में असमंजस बरकरार
PunjabKesari
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में असमंजस की स्थिति बरकरार है। कांग्रेस में हरेक बड़ा व कद्दावर नेता अपनी डफली अपना राग की तर्ज पर सुझाव दिए जा रहा है। 

ऑनलाइन विजिटर पास सिस्टम लॉन्च,अब अफसरों से मिलने के लिए घर से लें अप्वाइंटमैंट
यू.टी. प्रशासन ने सेक्रैटरिएट में ऑनलाइन विजिटर पास सिस्टम लांच किया है। अब विजिटरों को यू.टी. सैक्रेटरिएट में ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट भी मिल सकेगी। फाइल मॉनीटरिंग सिस्टम भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व का राजनीतिकरण किए जाने से बचना चाहिए: रंधावा
PunjabKesari
पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व का राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए और ऐसे किसी भी विवाद का असर इस कार्यक्रम की तैयारियों पर पड़ सकता है।

अब धान की बजाए मक्की की फसल को प्रोत्साहित करेगी पंजाब सरकार
पंजाब में लगातार गिरता जा रहा भू-जल पंजाब सरकार तथा कृषि माहिरों के लिए चिंता का विषय बन हुआ है। 

राजस्थान को दिया जाने वाला पानी बंद हो या फिर बनती कीमत 16 लाख करोड़ वसूले जाएं : बैंस
PunjabKesari
पंजाब के  दरियाओं को नहरें बना कर अन्य राज्यों को लंबे समय से फ्री में दिए जा रहे पानी के विरोध में लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने अकाली-भाजपा व कांग्रेस पार्टी पर भड़ास निकाली। 

खदानों की नीलामी के लिए बोली लगाने का मामलाःजमा धरोहर राशि पर फैसला सोमवार को
पंजाब सरकार के मानिंग विभाग द्वारा रेत की खदानों की ई-नीलामी के दौरान 600 करोड़ रुपए की बोली लगाने वाले बोलीदाता द्वारा जमा करवाई गई धरोहर राशि को लेकर सरकार सोमवार को फैसला ले सकती है। 

UK की जेल में बंद जाबीर मोतीवाला का दावा, पाकिस्तान में शरण लिए बैठा है दाऊद इब्राहिम
PunjabKesari
दाऊद इब्राहिम इस समय पाकिस्तान के शहर कराची में रह रहा है। यह दावा दाऊद का दाया हाथ समझे जाने वाले उसके नजदीकी साथी जाबीर मोतीवाला ने यू.के. सरकार को पूछताछ में किया है।

सन्नी देओल की लोकसभा सदस्यता रद्द करे चुनाव आयोगः चीमा
चुनाव प्रचार में अधिक खर्च करने को लेकर  विवादों में घिरे गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी देओल पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। उक्त शब्द आप नेता हरपाल चीमा ने कहे।

हनी सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगी लीगल राय
PunjabKesari
पंजाबी रैपर हनी सिंह के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करनी है या नहीं इसके लिए मोहाली पुलिस लीगल राय ले रही है। 

केजरीवाल अगर कैप्टन को सस्ती बिजली पर परामर्श देना चाहते हैं तो इसमें हर्ज क्या : बाजवा
पंजाब में आम आदमी पार्टी महंगी बिजली के मामले में कैप्टन अमरेन्द्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News